जौनपुर 17 नवंबर 2024 प्रभारी मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग, उ0प्र0, ए0के0 शर्मा जी के द्वारा सृष्टि पैलेश नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के सभाकक्ष में जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने माननीय सांसद एवं विधायक निधि से दिए गए बजट में अब तक की गई कृत कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली जिस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि अधिकतर कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएगा। मा0 प्रभारी मंत्री जी के द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी कार्य अपूर्ण है, शीघ्र अति शीघ्र उसे पूर्ण कर लिया जाए । इसके साथ ही प्रभारी मंत्री जी के द्वारा लाइन लॉस,ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, बिजली बिल आदि की समीक्षा की गई और निर्देशित किया कि विद्युत विभाग अभी और सुधार लाए तथा त्रुटिपूर्ण बिल निर्गत किए जाए । उन्होंने आरडीएसएस योजना के कार्यों के सत्यापन, गुणवत्ता जांच करने तथा कार्य की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। मडियाहूं बस स्टेशन के ऊपर से जर्जर तारों को बदलने की कार्यवाही तात्कालिक रूप से करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत, रेस्टोरेशन आदि की समीक्षा की।शिक्षा विभाग से कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय, निपुण विद्यालय आदि की समीक्षा की।
इसके साथ ही खाद एवं उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में बीज ,खाद और उर्वरक उपलब्ध है। मा0 जनप्रतिनिधियों ने धान क्रय केंद्र चयन और उर्वरक उपलब्धता के संदर्भ में संतुष्टि व्यक्त की।
जनपद में डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज और सफाई सफाई के संबंध में भी जानकारी प्रभारी मंत्री जी के द्वारा ली गई ,उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित साफ सफाई कराई जाए और एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर माननीय विधायक मड़ियाहूं डा आर के पटेल, जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।