जौनपुर 21 नवम्बर, 2024 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत दिनांक 29-10-2024 को जनपद के समस्त मतदेय स्थल, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। दिनांक 29-10-2024 से 28-11-2024 तक उक्त कार्यालय पर जन सामान्य के निरीक्षण हेतु
निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली मेंपंजीकृत हो जायें एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज मृतक, डबल मतदाताओं के नाम विलोपित किया जाय तथा सूची में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों इत्यादि को दूर कर त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जाय। बूथ लेंविल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची में यदि किसी दिव्यांग, महिला या युवा वर्ग के अर्ह व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, तो उनसे फार्म-6 भरवाये जाने का कार्य भी किया जायेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 23 एवं 24 नवम्बर, 2024 को द्वितीय विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई है। उक्त विशेष अभियान तिथि को समस्त बूथ लेविल आफिसर अपने मतदेय स्थल पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक उपस्थित रहकर दावे/आपत्तियों को प्राप्त करने का कार्य करेंगे। आनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। शत-प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची तैयार कराये जाने में जनपद के समस्त नागरिकों सहयोग अपेक्षित है।