डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

0 6

जौनपुर 21 नवम्बर, 2024 जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर में खराब प्रगति पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने खनन, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, परिवहन सहित अन्य विभागों में सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए प्रवर्तन कार्य करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिया कि ईट भटठो की रायल्टी जमा कराने की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करवाए  बिना रॉयल्टी जमा किए भट्टे संचालित नहीं होने चाहिए रायल्टी नही जमा कराने की तहसीलदारों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिये। उन्होंने लंबित मुकदमो के निस्तारण के निर्देश के साथ ही अमीन की बैठक कराने और आरसी वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। राजस्व प्राप्ति में सबसे कम उपलब्धि सेल्स टैक्स और विद्युत की पायी गयी।

 

प्रवर्तन की कार्यवाही मे आबकारी और सेल्स टैक्स में कमी पायी जाने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान सहित उपजिलाधिकारी और तहसीलदारगण, सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.