अखिलेश सिंह
हरदोई। जिला कारागार में रविवार को शिवपाल सिंह जनकल्याण समिति द्वारा संचालित मिशन “आत्म संतुष्टि” के तहत नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। समिति हरदोई समेत कई जिलों में नशा मुक्ति संस्थानों के संचालन के माध्यम से नशे के खिलाफ जनजागरण का कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नशे के बढ़ते प्रचलन, खासकर महिलाओं और युवाओं में, को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के सचिव, राजवर्धन सिंह राजू एडवोकेट और उनकी टीम ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए “नशे के विरुद्ध युद्ध” अभियान के तहत जेलों में गोष्ठी आयोजित की। टीम ने कैदियों को नशे के दुष्परिणाम समझाए और उन्हें नशा छोड़ने की शपथ दिलाई। हरदोई जिला कारागार में आयोजित इस कार्यक्रम में अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी और डिप्टी जेलर नरेश चंद्र समेत जेल स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर साईं नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की प्रमुख विनीता गुप्ता, मुख्य मोटिवेटर इंद्रेश सिंह, सीमा सिंह, और सहयोगी सदस्य शिवम सिंह, सूर्या सिंह, व आमिर मंशूरी ने नशा मुक्ति की दिशा में प्रभावशाली कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कैदियों को बताया कि नशा सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं, परिवार और समाज को भी बर्बाद करता है।
समिति के प्रयासों से कैदियों और आमजन में नशे से मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी गई। नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए संस्था ने जिला कारागार के कैदियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और उनके पुनर्वास की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और नशा मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल है।