थाना तेजीबाजार पुलिस द्वारा हत्या करने वाले चार वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

0 80

 

जौनपुर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष तेज़ी बाजार के नेतृत्व में पंजीकृत मु0अ0स0 234/24 धारा 238/103(1) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.सरिता निषाद पुत्री बृजभान निषाद. उम्र करीब 20 वर्ष 2.शैलेश निषाद पुत्र बृजभान निषाद उम्र करीब 22 वर्ष 3.अखिलेश निषाद उर्फ़ कल्लू निषाद पुत्र बृजभान निषाद उम्र करीब 28 वर्ष 4.बृजभान निषाद पुत्र मुखई निषाद उम्र करीब 52 वर्ष निवासीगण ग्राम चोरहा, थाना. तेजीबाजार, जनपद. जौनपुर को  24.11.2024 को सुबह तेजीबाजार से बरईपार जाने वाले मुख्य मार्ग से चोरहा की तरफ जाने वाले मार्ग के मोड़ से गिरफ्तार किया गया आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है!

मृतका सुभद्रा देवी पत्नी इन्द्रेश निषाद उर्फ गंगा निषाद निवासी ग्राम चोरहा थाना तेजीबाजार जौनपुर के पुत्र विकाश निषाद की शादी अभियुक्ता सरिता निषाद के साथ करने से मृतका सुभद्रा देवी उपरोक्त द्वारा इन्कार करने पर क्षुब्ध होकर अभियुक्ता सरिता निषाद द्वारा मृतका सुभद्रा देवी उपरोक्त की हत्या कर अपने परिवारिक जन के साथ मिलकर शव को छिपा देना ।
गिरफ्तारसुदा अभियुक्त का नामः-
1.सरिता निषाद पुत्री बृजभान निषाद. उम्र करीब 20 वर्ष,
2.शैलेश निषाद पुत्र बृजभान निषाद उम्र करीब 22 वर्ष ,
3.अखिलेश निषाद उर्फ़ कल्लू निषाद पुत्र बृजभान निषाद उम्र करीब 28 वर्ष ,
4.बृजभान निषाद पुत्र मुखई निषाद उम्र करीब 52 वर्ष निवासीगण ग्राम चोरहा, थाना. तेजीबाजार, जनपद. जौनपुर
अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0स0 234/24 धारा 103(1)/238 बीएनएस थाना तेजीबाजार जौनपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- विक्रम लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष थाना तेजीबाजार जौनपुर
2. का0 अमरजीत यादव, थाना तेजीबाजार जौनपुर
3. का0 मशकूर अहमद खान, थाना तेजीबाजार जौनपुर
4. म0का0 नीलिमा सिंह , थाना तेजीबाजार जौनपुर

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.