पुलिस चौकी के बगल में सात दुकानों का ताला तोड़कर चोरी, व्यापारी ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

0 10

 

जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र के पराऊगंज चौकी के बगल में शनिवार की रात चोरो ने सात दुकानो का ताला तोड़कर नगदी समेत उसमें रखा सामान चुरा लें गए। इस चोरी की घटना को लेकर पुलिस से नाराज व्यापारी वर्ग ने चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पुस्तक कुटीर दुकान के मालिक गुलाबचंद निवासी छातीडीह ने पराऊगंज बाजार मे सात दुकानों मे हुयी चोरी की घटना का पराऊगंज चौकी मे पुलिस को तहरीर दिया है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रोज की तरह रविवार के सुबह 6 दुकान खोलने पहुंचा तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ था,शटर दो फीट ऊपर खुला हुआ दिखा अंदर जाकर देखा तो कैश काउंटर का ताला टूटा हुआ था। जिसमें रखा 25 हजार रूपये नगद और सीसी फुटेज का डीबीआर गायब रहा जिसकी जानकारी आसपास के लोगों को दिया,तो पता चला कि बाजार मे अन्य और दुकान का ताला टूटा हुआ है चोरों ने अनुपम मेडिकल स्टोर तीन हजार के दवाये, सनी चौरसिया पान भंडार के काउंटर से रूपये 43 हजार पांच सौ नगद, हर्ष ज्वेलर्स से चार सौ ग्राम चांदी, विशाल ज्वेलर्स के आलमारी से सात हजार रूपये नगद, मुकुंद लाल अनूप कुमार ज्वेलर्स और जी नेट कंप्यूटर सेंटर का एक तरफ का सिर्फ ताला तोड़ा कुछ लें नहीं गए। कुछ दुकानों का ताला काटा गया था कुछ दुकानों का ताला टूटा हुआ था घटना चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर होने के कारण व्यापारी वर्ग पुलिस के खिलाफ काफी नाराज दिखाई दिया।पूरे बाजार के व्यापारी जुट गए थानागद्दी जलालपुर मार्ग को बाधित कर चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात पर अड़े रहे। घटना की सूचना पाकर जलालपुर थाना से एस आई रोहित हमराहियों के साथ,चौकी प्रभारी प्रतिमा सिँह तथा जलालपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष पिंटू गुप्ता,त्रिलोचन बाजार के व्यापार मंडल अनुराग सेठ मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा दो दिन में चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर भीड़ हटी और व्यापारियों ने चक्का जाम हटाए। मौके पर फॉरेंसिक जांच टीम बुलाई गई थी। जो दुकानों मे जाँच किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.