जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बध्द गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्दीकपुर से हिंदी विषय पर सोनिया का शोध कार्य पूरा हुआ और थीसिस समिट के बाद साक्षात्कार के उपरांत पीएचडी अवार्ड की गई।
बता दें कि गुलाबी देवी महाविद्यालय सिददीकपुर से हिंदी विषय में सोनिया यादव ने तुलसी काव्य का समाजशास्त्रीय अनुशीलन बिषय पर ( कवितावली के विशेष संदर्भ में) शोध किया सोनिया ने शोध कार्य प्राचार्य डॉ रमाशंकर यादव के शोध निर्देशन में पूरा किया और तुलसी काव्य पर शोधकर उन्होंने एक कवितावली में विशेष जानकारियां थीसिस में वर्णन की है। जिससे उनकी थीसिस से बहुत कुछ तुलसी काव्य के बारे में जानकारी मिलती है। जिसमें तुलसी के जीवन दर्शन ,तुलसी के मर्यादावादी चेतना और भक्ति काल की मार्मिक इतिहास के बारे में बहुत कुछ जानकारियां हैं। सोनिया यादव का पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक सभागार में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर चंद्रा देवी के ने साक्षात्कार किया। जिसमें सोनिया को सफलता मिली, उन्हें पीएचडी योग्य पाया गया। उन्हें पीएचडी अवार्ड की गई। बता दें कि इसके पहले भी सोनिया ने जेआरएफ में सफलता पा चुकी हैं। सोनिया बताती है कि तुलसी के काव्य में साहित्यिक दृष्टि से बहुत कुछ जानकारियां मिली हैं और शोध कार्य पूरा करने में प्राचार्य डॉ रामाशंकर यादव व परिवार की विशेष भूमिका रही है। जिससे मेरा शोधकार्य समय से पूरा हुआ और साक्षात्कार में भी सफलता मिली।