पूर्व विधायक कटरा ने मैजापुर मिल पर सड़कों पर अतिक्रमण करने का लगाया आरोप

0 32

 

गोण्डा। जिले के कटरा बाजार क्षेत्र के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने मैजापुर चीनी मिल पर आरोप लगाया है कि उनके कार्यकाल में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनी सड़क और उस समय की मरम्मत की गई सड़कों पर चीनी मिल ने अतिक्रमण करके अपने परिसर में मिला लिया है,जिससे आम जनता को आने जाने में भारी मुसीबत झेलनी पड़ती है। पूर्व विधायक ने लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर उनके कार्यकाल में बनाई गई सड़कों का ब्यौरा एक सप्ताह में उपलब्ध कराने की मांग की है।

पूर्व विधायक ने भेजे गए पत्र में शासन द्वारा स्वीकृत मार्गो के संदर्भ में लगे हुए टेंडरों तिथि मा० मुख्यमन्त्री द्वारा घोषणा डॉ0 अंबेडकर योजना में कराए गए मरम्मत कार्य का संदर्भ और शासनादेश की कापी संलग्न करते हुए आग्रह किया है कि एक सप्ताह के भीतर अवगत कराने का कष्ट करें की उक्त सड़के कौन- कौन सी हैं और उन पर अतिक्रमण किया गया है या नहीं। कहा कि मेरे कार्यकाल में उक्त सड़कों का निर्माण व मरम्मत कराया गया था एवं पूर्व में भी इसका निर्माण सन् 1985 में हो चुका था।जिसका पुर्ननिर्माण मेरे द्वारा कराया गया है। जिससे जानकारी प्राप्त कर जनता को अवगत कराने का उनका दायित्व है। उनका मानना है कि सड़कों पर किए गए अतिक्रमण से आमजनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।

पत्र में विभिन्न सड़कों 1- मैजापुर सम्पर्क मार्ग एवं नारायण पुर मोड़ से मैजापुर मिल तक संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य, लागत 62 लाख वर्ष 2015- 16 में राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत, 2- कटरा चौरी मार्ग से मैजापुर चीनी मिल हलधरमऊ होते हुए मैजापुर रेलवे स्टेशन तक दिनांक 13/07/2011, 3- चौरी कटरा मार्ग के किमी 0-06 से समदरियन पुरवा से मिल मार्ग स्वीकृति का संदर्भ- 577/26 व0प्र0/08 (अ0 ग्रा0)/07 टी0 सं०-1 दिनांक 20/06/208 लम्बाई 1.5 किलोमीटर लागत 17.70 लाख, 4- मैजापुर कपूरपुर मार्ग से कटरा चौरी मार्ग तक मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य लागत 47.21 लाख लम्बाई 4.5 किलोमीटर,

5 – हलधरमऊ मैजापुर चीनी मिल मार्ग से चौरी कटरा मार्ग तक सम्पर्क मार्ग के विशेष मरम्मत लम्बाई 4.5 किलोमीटर लागत 50.29 लाख पत्रांक- 11548 फै०/क्षे०/29- 24/08/2012, 6- हलधरमऊ से बिकरवा मैजापुर चीनी मिल होते हुए चौरी कटरा मार्ग तक सम्पर्क मार्ग के पुनर्निर्माण/विशेष मरम्मत वास्तविक नाम (1) मैजापुर सम्पर्क मार्ग (2) नारायण पुर मोड़ से मैजापुर चीनी मिल तक सम्पर्क मार्ग लम्बाई 4 किलोमीटर लागत 91.13 लाख, 7- मैजापुर कपूरपुर मार्ग से चौरी कटरा मार्ग के पुर्ननिर्माण/विशेष मरम्मत का कार्य लम्बाई 5 किलोमीटर लागत 263.91 लाख, वास्तविक नाम- कपूरपुर मैजापुर मार्ग, मुख्यमंत्री घोषणा दिनांक 28/01/2015 सीएम- 26/23 -02-2015 के विवरण की मांग की है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.