जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने विकास खण्ड मुगंराबादशाहपुर में प्राथमिक विद्यालय पकड़ी किया निरीक्षण

0 75

जौनपुर 28 नवम्बर, 2024 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट परीक्षा में 99 प्रतिशत बच्चों की रही उपस्थिति। जनपद जौनपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों/के0जी0वी0बी0 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा के दूसरे दिन कक्षा 04 से 08 में अध्ययनरत 207915 बच्चों के सापेक्ष 206507 बच्चों ने परीक्षा दी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने विकास खण्ड मुगंराबादशाहपुर में प्राथमिक विद्यालय पकड़ी पर प्रातः 09ः00 बजे निरीक्षण किया गया तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत कराते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। जनपद में नैट परीक्षा के दो दिवसों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का प्रतिशत 99 प्रतिशत से अधिक रहा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.