सुप्रीमकोर्ट का आदेश संभल मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी ट्रायल कोर्ट से कहा- 8 जनवरी तक केस में कोई एक्शन ना लें।
दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने संभल हिंसा की सुनवाई के दौरान आदेश दिया है की मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी। कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से कहा कि 8 जनवरी तक केस में कोई एक्शन ना लें। शांति जरूरी है। इससे पहले संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट चंदौसी सिविल कोर्ट में शुक्रवार को पेश नहीं की गई। एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हिंसा हो गई थी।
इसलिए रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई। जामा मस्जिद के वकील शकील अहमद ने कहा- कोर्ट से हमने इस केस से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट मांगे हैं। सर्वे रिपोर्ट आज सबमिट नहीं की गई। मस्जिद में अब कोई और सर्वे नहीं होगा। कोर्ट अब इस इसमें 8 जनवरी को सुनवाई करेगा।