जौनपुर विद्युत कर्मचारी संयुक्त समिति के आह्वान पर विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण विद्युत आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा है। विद्युत आपूर्ति में बाधा से घरेलू और व्यवसायिक गतिविधियों के साथ -साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रभावित है। बोर्ड परीक्षाएं भले ही समाप्त हो गई हैं लेकिन ज्यादातर विद्यालयों में सत्रांत होने के चलते वार्षिक परीक्षायें या तो शुरू हो गई हैं या तो होने वाली हैं। निजी विद्यालयों में बच्चों की वार्षिक परीक्षायें स्कूलों के प्रबंधन की इच्छानुसार अलग-अलग तिथियों से या तो चल रहीं हैं या तो शुरू होने वाली हैं।
परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू हो रही जो 24 मार्च तक चलेगी।इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल द्वारा जारी कर दिया गया है। विद्युत आपूर्ति में बाधा बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा उत्पन्न कर रही है।
विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी की कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा शगुन सिंह का कहना हैं कि उनके विद्यालय में 14 मार्च से ही परीक्षा शुरू हो गई है। उनके गांव में बिजली गुरुवार रात से ही गुल है और शुक्रवार शाम तक एक बार भी नहीं आई है। ऐसे में पढाई प्रभावित तो होगी ही।