जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की के पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में सुलह कराने बदमाशों ने नाबालिग के पिता को पीटकर जान से मारने की धमकी दी है। पिता का आरोप है कि 25 नवंबर की रात 10 बजे जब वह शादी से लौट रहें थें तो रास्ते में दो आरोपियों प्रशांत सिंह और विशाल सिंह ने उन पर हमला किया। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता ने बताया कि प्रशांत सिंह और विशाल सिंह ने रास्ता रोका जिन पर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज है। मुकदमे में सुलह का दबाव बना रहा था। सुलह से इन्कार किया तो लाठी डंडों और लात घूंसों से उनकी पिटाई की गई। पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय निवासी कमलेश सिंह और फतेह बहादुर सिंह ने बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी सुलह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।