जौनपुर 03 दिसंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिसमें प्रधानमंत्री जन विकास योजनांतर्गत पूर्व में प्रेषित प्रस्ताव पर अभिमत प्राप्त न होने के पुनः निदेशालय स्तर पर प्रेषित किये जाने हेतु
जिला स्तरीय समिति कमेटी से स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।