युवक की अवैध असलहे के साथ विडियों वायरल

0 92

 

जौनपुर। जिले के थाना चंदवक क्षेत्र के लेवरूआ गांव में एक युवक का अवैध असलहे के साथ विडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूत्र बताते है कि अज्ञात युवक असलहा दिखाकर गांव भर में दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा है। चेहरे से युवक नाबालिग लग रहा है। हालाकि इस बात की पुष्टी अभी नहीं हुई है। कितनी अजीब बात है पढने के उम्र में असलहा लेकर इस तरह खुलेआम रिल्स के लिए विडियों बनाकर एक नवयुवक अपनी जिंदगी को बरबात किए जा रहा है। अब सवाल ये उठता है कि युवक के पास आंखिर अवैध असलहा कहां से आया ये जांच का विषय है। एक तरफ मां बाप हजारों लाखों रूपए लगाकर अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करते हैं दूसरी तरफ माफिया गिरी का जुनून दिल में लिए युवक माफिया बनने का प्रयास कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.