जौनपुर। सराय हरखू रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी बजरंगी की 50 वर्षीय पत्नी मनभावती देवी बुधवार की रात्रि को अपने घर से लापता रही। परिवार के लोग जगह-जगह तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों के अनुसार उनका मानसिक संतुलन काफी दिनों से खराब चल रहा था जिसका उपचार भी कराया जा रहा था। गुरुवार तड़के लगभग 6:30 बजे शिवपुर से चलकर उतरौटिया जाने वाली मेमू ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही सिटी स्टेशन जीआरपी के चौकी प्रभारी सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।