जौनपुर। लाइनबाजार पुलिस ने चेकिंग के दौरान चैन चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार करने का दावा किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार मय उप निरीक्षक ईशचन्द यादव मय पुलिस टीम मामूर होकर कजगाँव तिराहे के पास चेकिंग दौरान अज्ञात चोरों की तलाश कर रहे थें कि मुखबीर की सूचना पर वाजिदपुर तिराहे पर चैन चोरी करने वाली दो महीला गीता देवी पत्नी सियाराम हरिजन निवासी बनकेगांव थाना कादीपुर और गोमी देवी पुत्री छोटेलाल हरिजन निवासी बनकेगाँव थाना कादीपुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं के कब्जे से सात हजार छह सौ रूपया बरामद भी किया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने माल बरामद गिरफ्तारी का कारण बताते हुये हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया गया।