जौनपुर। जिले के केराकत थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी एक महिला ने बीजेपी नेता और प्रधान पर दबंगई का आरोप लगाते हुए नाली और पाइप तोड़कर लाखों के नुकसान करने का आरोप लगाया है। महिला ज्योत्सना चौबे ने पड़ोस के भाजपा नेता और गांव के प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि साजिश के तहत उनके घर के पीछे की नाली तोड़कर नुकसान करने का विरोध जब उनके बेटे पुनित चौबे ने किया तो धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना को लेकर ज्योत्सना ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया तहरीर मिली है और जमीनी विवाद का मामला है। जांच की जाएगी।