जौनपुर। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के अमाई गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसी गांव के रहने वाले अंशु पाल उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र सत्यनारायण पाल और विकास 26 वर्ष पुत्र लाल जी यादव दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि सामने से आ रही एक रफ्तार ट्रैक्टर और दूसरी तरफ से तेज रफ्तार बाइक दोनों आपस में भिड़ गए। इस भिड़ंत में अंशु पाल की मौके पर मौत हो गई। और उसके साथी विकास यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए प्रयागराज ले जाया गया है जहां उसका उपचार अभी भी चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह दुर्घटना रविवार दिन के लगभग 5 बजे की बताई जा रही है।