जौनपुर। शाहगंज मे प्रेम अगन में पागल एक युवक नोएडा अपनी प्रेमिका से मिलने चला आया कोतवाली क्षेत्र एक गांव जहां विवाहिता और उसके प्रेमी को धर लिया । बताया जाता है कि शाहगंज नगर क्षेत्र से सटे एक गांव की विवाहिता का अलीगढ़ के रहने वाले युवक से लगभग दो वर्ष से प्रेम चल रहा था
रविवार की रात प्रेमी से मिलने उसके घर गया और दोनों भागने की तैयारी में थे तभी परिजनों को शंका हुई घर के पिछवाड़े जा के देखा तो विवाहिता और उसका प्रेमी एक बैग ले कर भागने के फिराक में थे तभी परिजनों ने धर दबोचा शोर शराबा होने पर अगल बगल के लोग भी जुट गए इतने पे मौका पा के प्रेमी ने डायल 112 को मौके पे बुला लिया मौके पे पहुंची पुलिस ने विवाहिता और उसके प्रेमी को कोतवाली लाई।
सोमवार की सुबह विवाहिता के मायके और ससुराल पक्ष के लोग थाने में जुट रहे । तो वही विवाहित और उसका प्रेमी एक दूसरे के साथ जाने की जिद पे अड़े रहे।काफी जद्दो जेहद के बाद विवाहिता अपने प्रेमी के साथ देर शाम उसके साथ चली गयी।