जौनपुर: एसपी डा. अजय पाल शर्मा ने मंगलवार को मड़ियाहूं के थानाध्यक्ष अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। कर्तव्य पालन में उदासीनता बरतने के आरोप में उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई।
उनके स्थान पर मछलीशहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह को मड़ियाहूं कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक तैनात किया है।
पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत एसआइ यजुवेंद्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष सिंगरामऊ जबकि स्वाट में तैनात एसआइ त्रिवेणी सिंह को थानाध्यक्ष मछलीशहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।