जौनपुर। थाना केराकत क्षेत्र के थानागद्दी में सोमवार को एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई है। मालूम हो कि थानागद्दी निवासी असलम पुत्र अलाउद्दीन उम्र 33 वर्ष की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लाश पर गंभीर चोट के निशान मिलने पर आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या कर लाश को फेक दिया गया है। फिल्हाल लाश मिलने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने लाश की शिनाख्त कर तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।