जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जोगियापुर नाले में एक विशालकाय अजगर मिलने से उसे देखने भीड़ उमड़ पड़ी है। ज्ञात हो कि इसी थाना क्षेत्र के जोगियापुर स्थ्ति नाले में मंगलवार की सुबह नाले में एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो उसने लोगोें को जानकारी दे दी जिससे अजगर देखने के लिए भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद नाले में रहे अजगर को बाहर निकाला और अपने साथ लेकर चलें गएं।