चूड़ी कारोबारी की सर कूचकर हत्या

0 90

 

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के थानागद्दी में अज्ञात दबंगों पर युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या का आरोप लगा है। मालूम हो कि पुलिस बाइक को लावारिस समझकर उठा ले गई और सुबह पता चला कि उसी जगह सड़क के किनारे एक युवक की हत्या की गई है। मृतक युवक असलम पुत्र अलाउद्दीन सोमवार की रात करीब 8 बजे घर से निकला था। मृतक की पराऊगंज बाजार में ​थोक चूड़ी की दुकान है। असलम दुकान बंद करके जैसे ही घर पहुंचा था कि कुछ समय बाद उसके मोबाइल फोन पर कोई अंजान फोन आया और वह बाइक से घर से निकल गया। रात भर जब असलम घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन में लगें रहें। सुबह पता चला कि पुलिस को कोई अज्ञात लाश मिली है तो सूचना पर परिजन वहां पहुंच कर मृतक को पहचान लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.