अतुल सुभाष केस: बंगलुरू पुलिस अगर गिरफ्तारी के लिए कहेगी तो दबिश दी जाएगी, मिथिलेश मिश्र

0 48

 

जौनपुर। इंजीनियर अतुल सुभाष के ससुराल पर कर्नाटक पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। इसके जरिये निकिता को तीन दिन के अंदर बंगलुरू पुलिस को जवाब देने की चेतावनी दी गई है। साफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले की छानबीन करने पहुंची कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को डाक बंगले स्थित निकिता के ताऊ के घर पर नोटिस चस्पा किया। इसके अलावा ढालगर टोला स्थित घर पर भी नोटिस चस्पा की गई। नोटिस के जरिए तीन दिन के अंदर निकिता को मराठल्ली पुलिस स्टेशन बंगलुरू में उपस्थित होने की चेतावनी दी गई। इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। इसके बाद पुलिस वहां से निकलकर कोतवाली पहुंचकर मंत्रणा की। यहां से दीवानी न्यायालय पहुंचकर मुकदमे की पत्रावत्रियों को भी देखेंगे। कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने बताया कि मामले में बंगलुरू पुलिस अगर गिरफ्तारी के लिए कहेगी तो दबिश दी जाएगी। पांच पन्ने का नोटिस घरों पर चस्पा किया गया है। निकिता को तीन दिन में बंगलुरू के पुलिस स्टेशन में पहुंचकर जवाब देना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.