जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के रमदैइया गांव में गुरुवार की रात एक लड़का और लड़की ने जहर खाकर हत्या का प्रयास किया। इसी गांव के रहने वाले हिमांशु कुमार मिश्रा उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र राजेश कुमार मिश्रा ने जहर खा लिया। इनके जहर खाते ही एक नाबालिक लड़की ने भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जैसे ही यह बाद परिजनों को पता लगी तब उन्होंने पहले नाबालिक लड़की को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आए। लड़की को भर्ती कर लिया। कुछ देर बाद हिमांशू भी जिला अस्पताल पहुंच गया लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखकर चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है। जबकि लड़की का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।