जौनपुर। नेवढियां में स्वर्गीय निर्मला सेठ की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पंचायत कोलवारी,भवानीगंज में ग्राम प्रधान संतोष सेठ ने अपने माता की पुण्यतिथि पर रामायण पाठ कर 351 गरीब असहाय को कम्बल वितरण ब्लॉक प्रमुख रामपुर माननीय राहुल सिंह जी के हाथों करवाया। गरीब असहाय, वनवासी लोगों की भीड़ कम्बल लेने के लिए लगी रही। सभी कम्बल पाकर अत्यन्त खुश थे। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीबों को कम्बल वितरित करना पुण्य का कार्य है। गरीब, असहाय लोगों को हर संभव मदद करना और उनको सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाना हम सभी की जिम्मेदारी है। ब्लॉक रामपुरअंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में ठंड में अलाव की व्यवस्था हर चौराहे व सार्वजनिक स्थानों पर की जाएगी। इस कार्यक्रम में संतोष सेठ, पंकज सिंह ,शानू सिंह, विपुल सिंह, चंद्रशेखर यादव, अरुण सिंह, शुभम सिंह, शनि सिंह, ग्राम प्रधान महेवा, संतोष सिंह व सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।