ईडी से प्रताड़ित मध्य प्रदेश के कारोबारी मनोज परमार और पत्नी ने दी जान

0 54

 

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेमा परमार ईडी से प्रताड़ित होकर शुक्रवार की सुबह घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। इस घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक्स हैंडल पर ईडी द्वारा परमार को परेशान करने का आरोप लगाया है। परमार ने अपनी सुसाईड नोट में लिखा की ईडी के अफसर ने मेरे कांधे पर पैर रखकर कहा कि इतनी धाराएं लगाउंगा कि राहुल भी नहीं बचा पाएगा। आगे कहा कि अपने बच्चों और बीवी से बोल कि बीजेपी ज्वॉइन कर लें। जानकारी के अनुसार आष्टा के शांति नगर निवासी मनोज परमार एवं पत्नी नेमा परमार के घर कुछ दिन पहले यहां ईडी की रेड पड़ी थी। फर्जी दस्तावेज लगाकर सरकारी योजना में ऋण लेकर घोटाला करने के मामले में इडी (प्रर्वतन निदेशालय) ने आष्टा के कारोबारी मनोज परमार के शांति नगर स्थित घर पांच दिसंबर को छापा मारा था। ईडी की टीम ने परमार के यहां से दस्तावेज सहित अन्य सामान जब्त किए थे और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.