युवक का अधजला शव मिलने से परिजनों में कोहराम, हत्या की आशंका

0 28

 

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी युवक की शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई। अचेतावस्था में युवक को उसके कुछ साथी गांव के पास स्थित एक अस्पताल ले गए। जहां उसे डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल शव को कोतवाली लाया। और विधिक कार्रवाई में जुट गई। विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। जानकारी मिलने पर परिजन कोतवाली पहुंच गये लेकिन शव पहले ही जौनपुर भेजी जा चुकी थी। इसके बाद पर भीड़ आक्रोशित हो गई। जानकारी के मुताबिक सुरिस गांव निवासी अजीत गौतम पुत्र राम आसरे लखनऊ बलिया राजमार्ग के किनारे एक तालाब का देखभाल करता था। जहां पर अचेतावस्था में पड़ा था। कुछ युवकों ने उसे देखने के बाद नजदीक के अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना होने पर तत्काल पुलिस पहुंचकर अपनी विधिक कार्रवाई में जुड़ गई। परंतु मृत्यु के कारण का पता नहीं चला। क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मौत का कारण विद्युत करंट का प्रतीत होता है। मृतक के हाथ और पेट का हिस्सा काफी सुलझा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह पता चल पाएगा। कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। उधर परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें गलत सूचना दी और परिजनों को गुमराह किया गया हकीकत पर पर्दा डाला गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.