कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर के प्रथम तल पर तकनीकी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया :जिलाधिकारी

0 41

जौनपुर 14 दिसंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में प्रस्तावित आगामी रिफॉर्म के दृष्टिगत जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर के प्रथम तल पर तकनीकी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। तकनीकी कंट्रोल रूम के नोडल/ प्रभारी सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा जौनपुर संजीव भूटानी मोबाइल नम्बर 7985529725 होंगे,

जिनके सहयोग हेतु कृष्ण मोहन मिश्रा सहायक चकबंदी अधिकारी के मोबाइल नम्बर- 6394553067 शैलेंद्र पांडेय सहायक चकबंदी अधिकारी का मो0 नंबर 9045099959 अरुण कुमार यादव सहायक चकबंदी अधिकारी के मो0 नंबर 9721142626 और राम नयन सिंह यादव सहायक चकबंदी अधिकारी के मो0 नंबर 9415720675 है।

उक्त अधिकारियों की कार्यावधि प्रातः 8:00 बजे से क्रमानुसार 6-6 घंटे की होगी, जो अपने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ कंट्रोल रूम में शिकायत/ सूचना प्राप्त करेंगे तथा समस्याओं का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.