जौनपुर। थानागद्दी केराकत क्षेत्र के थाना गद्दी चौकी जनरल स्टोर व्यवसायी 35 वर्षीय असलम की हत्या करने वाले दो आरोपी अशोक दुबे और उसके भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि एक सप्ताह पहले दोनों ने असलम का सिर कूचकर हत्या कर दी और फरार हो गए थें। थानागद्दी बाजार के रहने वाले 35 वर्षीय युवक असलम पुत्र अलाउद्दीन पराउगंज बाजार में किराना की दुकान थें। असलम मंगलवार की शाम 7 बजे दुकान से वापस आएं और परिजनों को यह कह कर गएं कि थोड़ी देर में आ रहा हूं। देर रात तक घर नहीं लौटे और सुबह थानागद्दी पुराने तिराहे पर उसकी लाश मिली थी। आरोपी अशोक दुबे और उनके भांजे ने युवक का सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था।