इन्ना लिललाहे व इन्ना अलैहे राजउन
जौनपुर बड़े अफसोस के साथ यह जानकारी दी जा रही है कि मोहल्ला मखदूम शाहअढहन जौनपुर के रहने वाले मरहूम बाबू घड़ीसाज साहब के छोटे बेटे सोहराब का इनतेकाल हो गया है!
मिट्टी कल सुबह 10बजे सदर इमाम बाड़ा बेगमगज मे दी जायेगी आप हजरात से एक सूरे फातिहा की गुजारिश है