पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 4 देशी बम के साथ दो अभियुक्तों किया गिरफ्तार
जौनपुर। डॉ अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष मछलीशहर के नेतृत्व में थाना मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.12.2024 को समय 21.15 बजे विरवा नदी पर स्थित कोटवा पुल के पास आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे।
चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों क्रमशः 1.अवधेश यादव पुत्र छोटेलाल यादव नि0 सहुरा थाना केराकत जौनपुर को 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतुस .315 बोर 2. अर्जुन यादव पुत्र जंगबहादुर यादव निवासी ग्राम मीरपुर देवकली थाना केराकत जनपद जौनपुर को एक झोले मे 04 देशी बम के साथ विरवा नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।