पुलिस अधीक्षक ने  की बड़ी कार्रवाई 11 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

0 147

 

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ जनपद के 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जनपद के विभिन्न थानों के पार पत्र रजिस्टर में शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर न दर्ज होने पर की गई है। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने जनपद के विभिन्न थानों के पारपत्र रजिस्टर का अवलोकन किया। जांच में यह मामला सामने आया कि पारपत्र रजिस्टर में आवेदकों का मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किया गया था,

जबकि इस संबंध में कई बार निर्देश दिए गए  गए थे। इस लापरवाही को लेकर जौनपुर जिले के 11 थानों के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। निलंबित पुलिस कर्मियों में जाफराबाद, लाइन बाजार, कोतवाली, मीरगंज, चंदवक, सिकरारा, तेजी बाजार, बक्सा, केराकत,गौरा बादशाह के साथ पवारा थाना शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कृत्य घोर लापरवाही और कर्तव्य के प्रति उदासीनता का प्रतीक है। शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर न दर्ज करना, जानबूझकर की गई गलती प्रतीत होती है। एसपी ने तत्काल प्रभाव से इन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
मु०आ० अजय तिवारी – थाना जफराबाद
मु०आ० दिलीप कुमार – थाना लाइन बाजार
मु०आ० मिथिलेश कुमार सिंह – थाना कोतवाली
मु०आ० रमेश सिंह – थाना मीरगंज
आरक्षी पवन साहनी – थाना चन्दवक
आरक्षी अभय यादव थाना सिकरारा
आरक्षी सत्यम सिंह – थाना तेजीबाजार
क०आ० विकास गुप्ता – थाना बक्सा
आरक्षी अजीत कुमार – थाना केराकत
आरक्षी रोहन कुमार – थाना गौराबादशाहपुर
आरक्षी संदीप कुमार – थाना पवारा
एसपी का यह कड़ा संदेश कहाँ विभागीय जांच भी जल्द शुरू होंगी इस सम्बन्ध मे एस.पी डा अजय पाल शर्मा ने कहा कि पुलिस कर्मियों के इस प्रकार के कृत्य से पुलिस विभाग की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्होंने विभागीय जांच के आदेश देते हुए मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.