पहली पत्नी के होते की दूसरी शादी, महिला ने दी आत्महत्या की धमकी

0 202

 

जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाने क्षेत्र के बंजारेपुर वार्ड नम्बर चार में एक पत्नी के रहते व्यक्ति ने दूसरी कर ली है। ज्ञात हो कि ए​क व्यक्ति रीति रीवाज के साथ पहले ही एक शादी कर चुका था। इसके बाद उसने दूसरी लड़की को अपने प्रेम जाल में फसा लिया। धीरे धीरे दोनों में बातचीत होती रही उसके बाद व्यक्ति ने बिना किसी को जानकारी दिए चोरी छीपे एक और शादी कर ली। इसकी खबर उसकी पहली पत्नी के मायके वालों को लग गई। दूसरी शादी की खबर मिलते ही व्यक्ति के ससुराल वालों ने वहां पहुंच कर हंगामा खड़ा कर ​दिया और दोनों की बीच जमकर विवाद हुआ। महिला ने अतुल सुभाष की बातें बताते हुए आरोप लगाया कि मेरे दो बच्चे हैं और उसके बाद भी मेरा पति दूसरा शादी कर लिया। इसका विरोध जब मायके वालों ने किया तो व्यक्ति के घर वालों ने उसे डांट कर भगाने लगें। महिला ने अपनी विडियों सोशल मीडिया पर जारी कर बताया कि मुझे मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। आगे उसने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो मै अपनी जान दे दूंगी। अपने दिए गए बयान में महिला ने कहा कि क्या हर जगह आदमी ही या औरत ही सही होती है। आगे महिला ने कहा​ कि मेरे पति न डिवोर्स दिए हैं न मुझे रखना चाहते हैं। बस दूसरी शादी कर ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.