जौनपुर। भंडारी रेलवे स्टेशन की थाना जीआरपी ने अज्ञात मिली लाश की पहचान करा लिया है। बुधवार रात्रि लगभग 1 बजे जीआरपी को सूचना मिली कि जलालगंज रेलवे स्टेशन के आउटर सिंगल के पास एक वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन से कटी हुई लाश पड़ी हुई है। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पहचान कराने का प्रयास करने में जुट गई। जांच के बाद पता चला कि रामनाथ 65 वर्ष ग्राम भूसेहरा थाना कोतवाली मडियाहू का रहने वाला है। परिजन जिला अस्पताल के लाश घर पहुंच कर पहचान कर लिए हैं। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।