जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में पूर्व सभासद चन्दा देवी के निधन के बाद रिक्त हुए वार्ड नं. 4 पकड़ी गोदाम के सभासद उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को तहसील परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी अमित कुमार ने सपा के प्रत्याशी हरिश्चन्द्र को 62 मतों से हराकर जीत हासिल की।
भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार को कुल 338 मत मिले, जबकि सपा के हरिश्चन्द्र को 276 मत प्राप्त हुए। निर्दल प्रत्याशी मो0 आकिब को मात्र 24 मत मिले। कुल 650 मत पड़े थे, जिनमें 11 मत अवैध घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार अजीत कुमार और सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह की मौजूदगी में मतगणना पूरी हुई।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्ता, सभी सभासदों और समर्थकों ने अमित कुमार को फूल-मालाएं पहनाकर उन्हें राजनीति के इस नए सफर की शुभकामनाएं दी। उपचुनाव के मद्देनजर तहसील परिसर में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण रही।