पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल और गिरफ्तार

0 106

 

जौनपुर। डा अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सिकरारा, अमित कुमार सिंह मय हमराह व थानाध्यक्ष तेजीबाजार विक्रम लक्ष्मण सिंह मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिनांक को प्रातः बाद मुठभेड़ वहद ग्राम चांदपुर नहर पुलिया पर अपराधी सौरभ कुमार पाल पुत्र लाल बहादुर पाल निवासी ग्राम शेख अशरफपुर थाना खुटहन

जनपद जौनपुर को एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा .315 बोर व एक मोटर साइकिल HF DELUXE ( बिना नम्बर प्लेट) के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से अभियुक्त के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से चोटिल हुआ है जिसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.