उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान कई महिलाएं गिरकर घायल हो गई हैं। ज्ञात हो कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का छठा दिन था। मौके पर पुलिस पहुंची है और बचाव कार्य में जुटी है। भगदड़ में कई महिलाओं के साथ-साथ एक बुजुर्ग भी चोटिल हो गए। पीछले साल जिले के हाथरस में सत्संग में कई लोगों की मौत हुई थी। बाउंसर्स रोक कर एंट्री कराने लगे तो भीड़ बेकाबू हो गई।