मंदिर में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

0 95

 

जौनपुर। बरसठी पुलिस टीम ने संकटमोचन मन्दिर से चोरी होने का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए तीन को तीन सफेद धातु के मुकुट छोटा व बड़ा व दो मछली सफेद धातु व एक देशी व एक जिन्दा कारतूस और 1700 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।

प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव व उप निरीक्षक जितेन्द्र बहादुर मय पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी के दौरान गुरूवार को संकटमोचन मन्दिर ग्राम चन्द्रभानपुर से चोरी हुए मुर्ति पर लगा सफेद धातु का मुकुट व सफेद धातु की मछली को चोरी करने वाले चोर को सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर 24 घण्टे के अन्दर रंजीत उर्फ डाक्टर, तेजा बनवासी, कुन्दन बनवासी को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रंजित के पास से 315 बोर का एक देशी तमन्चा बरामद किया। पैन्ट की बायी जेब से 750 रूपया सात सौ पचास रूपये नगद व तेजा बनवासी के पास से 400 रूपये व कुन्दन बनवासी के पास से पाँच सौ पचास रूपये बरामद किया। तीनों ने संकटमोचन मन्दिर ग्राम चन्द्रभानपुर से चोरी किया था। फिल्हाल पुलिस तीनों विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.