जौनपुर 21 दिसम्बर, 2024 उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय ने अवगत कराया है कि जिन किसान भाइयों द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0-कुसुम) योजना वर्ष 2024-25 अन्तर्गत सोलर पम्प स्थापित कराने हेतु 28 फरवरी 2024 से अब तक विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in
पर सोलर पम्प की बुकिंग ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ के आधार पर की गयी है और किन्ही कारणों से जिन कृषकों द्वारा निर्धारित अवधि के अन्दर कृषक अंश की धनराशि जमा नही की गयी थी, उन सभी कृषको की बुकिंग 23 दिसम्बर 2024 को पुनः कन्फर्म की जायेगी तथा बुकिंग कन्फर्म का मैसेज कृषि निदेशालय स्तर से उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर भेजा जायेगा।
किसान भाई उक्त वेबसाइट से अवशेष कृषक अंश की धनराशि आनलाईन अथवा आफलाईन अपना टोकन चालान निकालकर टोकन में अंकित बैंक खाता संख्या में इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में टोकन में अंकित अन्तिम तिथि तक अवश्यक जमा कर दें। टोकन वैधता की अन्तिम तिथि व्यतीत हो जाने के उपरान्त कृषक अंश की धनराशि जमा न करने की दशा में पोर्टल से बुकिंग स्वतः ही निरस्त हो जायेगी और बुकिंग के समय जमा टोकन मनी रू0 5000.00 जब्त हो जायेगी।
यदि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करने हेतु कृषक को फोन किया जाता है अथवा अधिक छुट देने की बात की जाती है तो कृषक भाई उनके बहकावे में न आये। सोलर पम्प की बुकिंग कन्फर्म कराने की प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी एवं आनलाईन है। सोलर पम्प सम्बन्धी धोखाधडी से बचने के लिए तहसील स्तर पर उप सम्भाग कार्यालय एवं जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक, जौनपुर कार्यालय में सम्पर्क करें।