डा कौस्तुभ होगे जौनपुर जिले के नये कप्तान

0 185

जौनपुर (अमन की शान ) तत्काल निर्गत पत्र संख्या डीजी 1-18-(12) 2024 दिनांक- 22-12-2024 के अनुसार अमिताभ यस अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था/क्रमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में डा अजय पाल शर्मा  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर का प्रमोशन करते हुए उन्हें  प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिशनेट प्रयागराज उत्तर प्रदेश बनाया गया है!

डा अजय पाल शर्मा का तक़रीबन दो वर्ष  दो माह का  कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है  उनके द्रारा जनपद जौनपुर की पुलिस महकमें की कप्तानी करते हुए लग भाग 100 से अधिक एनकाउंटर किए गए थे जिसमें चार कुख्यात बदमाशो को मार गिराया गया था । उनकी अपनी अलग कार्यशैली के लिए जनपद के लोग उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे।

उनके स्थान पर  जनपद अम्बेडकर नगर से 2015 बैच के आईपीएस डा. कौस्तुभ को जनपद जौनपुर का नया पुलिस अधीक्षक  बनाया गया है!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.