जौनपुर में वंदे भारत का इंजन फेल

दानिश हसन

0 37

 

जौनपुर। सिंगरामऊ थाना के कुमारपट्टी गांव के पास वंदे भारत ट्रेन इंजन फेल होने के कारण करीब एक घंटे से डाउन ट्रैक बाधित रहा जिसके कारण कई ट्रेनें काफी देर तक खड़ी रहीं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-02270 के इंजन में अचानक खराबी आ गई जिससे वंदे भारत के साथ साथ कई ट्रेने कुछ घंटे रूकी रही हालाकि बाद में ट्रेनों को रवाना किया गया। बताया ​जा रहा है कि बिजली आपूर्ति ठप होने से इंजन फेल हो गया। उस समय वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन लखनऊ से चलकर छपरा जा रही थी। इस घटना के बाद दूर दराज से आए हुए यात्री स्टेशन पर घंटो तक इंजन सही होने का इंतजार करते रहें और परेशान रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.