जौनपुर मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन जैदी ने जारी की माहे रमज़ान की समय सारिणी और कहा की
माह ए रमज़ान में हम सबको धैर्य की शिक्षा देता है,और अच्छा, ईमानदार इंसान बनाने में महत्वपूर्ण रोल अदा करता है।
रमज़ान के मुबारक माह में हम सब को हर कम के साथ साथ इबादत को अन्जाम दें।