स्व०सभाजीत शुक्ला एडवोकेट की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0 72

 

जौनपुर। जगत जननी जय माँ पिङ्गासिन देवी मन्दिर, पुरेसवाँ मानिकपुर जौनपुर में किया गया।हर वर्ष की भलीभांति इस वर्ष भी स्व० सभाजीत शुक्ला ‘एडवोकेट’ की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में रोगी अपना इलाज व चेकअप कराने आये।सभी का शिविर में चेकअप किया गया निःशुल्क,और दवाओं वितरण किया गया ।और रोगों के उपचार के बारे में बताया गया ।ताकि भविष्य में बड़े जटिल रोगों से कैसे बचा जाए ।पूर्वांचल के मात्र सुपरस्पेलिस्ट नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जयेश सिंह,डॉक्टर स्पृहा सिंह,डॉक्टर शिखा शुक्ला,डॉक्टर सतीश यादव,डॉक्टर वेंकटेश श्रीवास्तव,
डॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह,डॉक्टर ज्ञानेश गुप्ता,डॉक्टर प्रदीप मौर्या,डॉक्टर राहुल श्रीवास्तव, आदि उपलब्ध रहे

जहां पर ब्लड शुगर जांच,हृदय की जांच, हड्डी की मजबूती की जांच,(बीएमडी),फेफड़ों की मजबूती की जांच,डीएफटी,एवं दवा वितरण निःशुल्क किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रहे जगदीश सोनकर (पूर्व मंत्री उ.प्र. सरकार) अध्यक्षता रामविलासपाल (भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर) विशिष्ट अतिथि सुशील उपाध्याय (पूर्व जिला अध्यक्ष जौनपुर)

विशिष्ट अतिथि ब्रम्हदेव तिवारी (वरिष्ठ भाजपा नेता) संतोष मिश्रा (मंडल प्रभारी) राकेश शुक्ला (जिला उपाध्यक्ष) के के दुबे (पूर्व मंडल अध्यक्ष) हरिश्चंद्र मौर्य (पूर्व मंडल अध्यक्ष) प०राजकृष्ण शर्मा (पूर्व मंडल अध्यक्ष) आप सभी का स्वागत करने का अवसर मिला,पन्ना लाल शुक्ला एवं अतिविशिष्ट जन ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे । संचालन:मुकेश सिंह बिसेन मंडल महामंत्री बरसठी ने किया। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। आयोजक:आशीष शुक्ला,अलंकार(पुरेसवाँ मानिकपुर जौनपुर,डायरेक्टर- विज्ञा पैरामेडिकल एकेडमी, जौनपुर

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.