जानवी दुबे हत्या आरोपी लवकुश गिरफ्तार

0 79

 

अयोध्या जिले में जान्हवी दुबे के हत्यारे टीचर को पुलिस ने सही सलामत बिना एनकाउंटर के गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस ने सीएम योगी का बेटियों के अपराधी अगले चौराहे पर ढेर के दावे को फेल बताया है। 16 साल की नाबालिग जानवी दुबे जिस स्कूल में पढ़ती थी उसी स्कूल का टीचर लवकुश सिंह उसका पीछा करता था। शारीरिक संबंध बनाने का दवाव बनाता था। छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तब पीड़िता ने आहत होकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग की मौत के बाद लोगों में चर्चा है कि छात्रा का हत्यारा सही सलामत है जिसको लेकर किसी नेता या बेटी बचाव का नारा देने वालों ने साथ तक नहीं दिया। बाकि मुद्दो पर इनका बोलना समझ आता है कि इनका हंगाम केवल महौल बिगाड़ने के लिए होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.