जौनपुर। मडियाहू थाना क्षेत्र एक गांव निवासी लड़की ने युवक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि मैं 28 अक्टूबर को बेलवां बाजार सिलाई का समान लेने जा रही थी कि उसी समय विकास यादव और उसका दोस्त चार पहिया वाहन से आयें और मुझे जबरदस्ती अपने वाहन में मेरा मुंह बांधकर ले जाने लगें। आगे लड़की का आरोप है कि मैंने मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी ने नहीं सुना। उसके बाद दोनों ने लड़की को लेकर थाना लाइन बाजार में स्थ्ति एक किराए के मकान में ले गए जहां उन्होंने उसके साथ बालात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने बयान देते हुए अपना एक विडियों वायरल किया है।