बच्चों ने मनमोहक देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा •पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे

0 81

मुंगराबादशाहपुर  –  सजई पंवारा में स्थित भगौती बाल उद्यान में गुरूवार को शहीद मेला,शहीद दिवस,विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया|बच्चों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गीत व नृत्य को लोगों ने खूब सराहा|अमर शहीद भगत सिंह,सुख देव,राजगुरु व वीरांगना लक्ष्मीबाई पर आधारित नाटक को देख कर लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत हो गया |भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु के फांसी का दृश्य देख कर लोगों की आँखे नम हो गई |

 

कार्यक्रम का शुरूआत मुख्य अतिथि विधायक पंकज पटेल ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर के किया|संस्कृतिक कार्यक्रम में साक्षी यादव,रिया यादव,काजल यादव,अश्वनी यादव,हिमान्शु यादव,सत्यम शर्मा,अवनीत पटेल,लक्ष्मी पाठक,मान्सी ओझा,अभिमन्यु,अंजली यादव,प्रेम पाल,शुभम पाल,अजय कुमार,अविनाश पटेल आदि ने प्रतिभाग किया |अंजली यादव द्वारा प्रस्तुत चक दे इण्डिया गीत सुन कर लोगों ने खूब तारीफ की| विधायक पंकज पटेल ने कहा कि बच्चों को सजाने व संवारने में शिक्षकों का विशेष योगदान होता है|

 

 

बच्चों में सकरात्मक सोच विकसित करना चाहिए|ताकि बच्चें अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके|राम प्रताप त्रिपाठी,सालिक राम पटेल, कल्प नाथ गुप्ता,रामनाथ यादव,संदीप शर्मा, सुभाष चंद्र पटेल, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार गुप्त, सत्यनारायण पटेल व डी एस पटेल आदि ने अपने विचार रखे| अतिथियों ने बच्चों को मेडल,ज्ञान वर्धक किताब व कप देकर सम्मानित किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल तथा संचालन संदीप शर्मा,बृजेश कुमार व सोनल यादव ने किया|अयोजक शिक्षक नेता सालिक राम पटेल ने आगुंतकों के प्रति आभार ज्ञापित किया|

 

मुख्य रूप से हिमकर पाण्डेय,चंचल कुमार गुप्त अखिलेश शर्मा,पत्रकार शुभम गुप्त,चन्द्रकला,भोलानाथ यादव,ज्ञानेन्दु,सितान्शु,मनीष कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव आदि थे|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.