जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मोहल्ले में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई बताया जाता है की मृतक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादगंज का निवासी देवराज जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है शनिवार दोपहर लगभग 2:00 बजे अपनी बाइक से कहीं जा रहा था ।
जब वह पुरानी बाजार के पास से गुजर रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उनकी बाइक जहां पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई वहीं यह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। उनके जेब में रहे आधार कार्ड से उनका नाम पता स्पष्ट होते ही परिवार वालों को सूचना दे दिया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने में जुट गई है।