शाहगंज जौनपुर: राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के संतुति से प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर कौशल सोनी ने जौनपुर स्थित वैवाहिक मैरिज हाल में एक कार्यक्रम के दौरान राम पलट सोनी को प्रदेश मंत्री के पद पर नियुक्त किया।
इस नियुक्ति से उनके चाहने वालों के साथ साथ स्वर्णकार समाज में भी काफी हर्ष का माहौल है राम पलट सोनी ने बताया कि राजनीति के क्षेत्र में अभी मैं कुछ ही समय पूर्व आया हूँ। मैं इस राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच पार्टी का एक छोटा सा सिपाही हूँ मगर जिस आशा और विश्वास के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मुझे यह जिम्मेदारी सौपी हैं मैं उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने की कोशिश करूगा।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हमारी पार्टी पूर्वांचल में एक मजबूत पार्टी के रूप में उभरेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री अमर सेठ जौहरी, ओम् प्रकाश सेठ प्रधान, छेदी लाल वर्मा सभासद अनुराग सेठ, विवेक सेठ, विजय सेठ आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें