जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर वार्ड नंबर 14 में प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसका विडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मालूम हो कि सरोखनपुर के सभासद का पड़ोस की युवती से पहले से काफी दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके बाद घर वाले शादी के लिए जब राजी नहीं हुए तो दोनों ने करीब दो महीने बाद मंदिर में शादी रचा ली। इसी रंजिश को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों के बीच जमकर चली लाठी डंडा व धारदार हथियार चला जिसमें एक किशोरी सहित 16 लोग घायल हो गए। फिल्हाल घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सात अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।